उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उरी में जवानों के शहीद होने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. साक्षी महाराज ने कहा है कि पाकिस्तान से आए आतंकियों के पकड़े जाने पर उन्हें फांसी देने के बजाये चौराहे पर कूड़े के ढेर में खड़ा कर पेट्रोल डाल आग लगा देनी चाहिए जिससे उन्हें न हूर मिलेंगी ना ही परियां, वह सीधे नर्क में जाएंगे.
फतेहपुर पहुंचे साक्षी महराज ने राहुल की किसान यात्रा और खाट सभा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके बाप-दादा कभी खटिया पर बैठे नहीं वह खाट सभा करेंगे साक्षी ने कहा कि राहुल गेंहू और जौ में फर्क नहीं जानते वह गरीबों के घर में खाना खाते हैं.
साक्षी ने समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान के उस बयान का जवाब दिया जिसमें आज़म ने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री बना दें, मैं सब ठीक कर दूंगा. इस पर साक्षी ने कहा कि आज़म खान पहले आरएसएस की हाफ पेंट पहनें फिर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखें.