उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीएसपी कांग्रेस के पाप का परिणाम हैं. यह कहना है बीजेपी के पीएम पद के प्रत्याशी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का. मोदी गुरुवार को आगरा की रैली में सपा-बीएसपी के साथ्ा ही केंद्र पर भी जमकर बरसे.
मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि वह केंद्र में बैठकर जोड़-तोड़ और वोट बैंक की राजनीति करती है और यही सीख उससे सपा और बसपा ने ली. मोदी बोले, 'अब इन तीनों पार्टियों के बीच प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई है कि इस मामले में कौन आगे निकलता है.'
'देश के टुकड़े कर दिए'
मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि इस दल ने देश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि यह इसी दल का किया-धरा है कि देश में अलग-अलग कानून हैं. उन्होंने कहा, 'कश्मीर के लिए अलग कानून और बाकी देश के लिए अलग. मोदी यही नहीं रुके. उन्हें जोड़ा कि पार्टी ने वंदे मातरम के दो टुकड़े कर दिए. वह बोले, 'आज देश में एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है. कभी भाषा, तो कभी गांव और शहर के नाम पर देश को बांटा जा रहा है.'
नरेंद्र मोदी ने सपा और बीएसपी को वोट बैंक और बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस से सीख लेते हुए दोनों दल आज इस नीति में अपना-अपना रंग भर रहे हैं.
'यहां यमुना है, फिर भी उपेक्षित है आगरा'
मोदी ने हमेशा की तरह स्थानीय मुद्दे से बात शुरू की. उन्होंने कहा कि आगरा दुनिया भर में टूरिज्म का हब है. लेकिन आगरा की उपेक्षा की जा रही है. कांग्रेस की देश के विकास में रुचि नहीं है. यही वजह है कि यहां एयरपोर्ट नहीं है. मोदी ने आगरावासियों को संबोधित करते हुए कहा, 'आपका शहर यमुना किनारे है लेकिन यह दुखद है कि बावजूद यहां आपको पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं है. किसान आलू की खेती करते हैं, लेकिन फसल की सही कीमत नहीं मिलती. यहां इतना पानी है फिर भी बिजली नहीं है.