समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को शनिवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
मुलायम को शुक्रवार दोपहर को खांसी और गले में दर्द के चलते मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में पूरी तरह सुधार बताया जा रहा है. सपा अध्यक्ष को शनिवार को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव को रुटीन जांच के लिए अस्पताल लाया गया था, जहां जांच के बाद उनको छुट्टी दे गई थी.