समाजवादी पार्टी में चल घमासान के बीच रामगोपाल यादव गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने उनके घर पहुंचे. जब से सपा में अंदरूनी कलह शुरू हुई है, यह पहला मौका है कि परिवार का कोई सदस्य अखिलेश से मिलने पहुंचा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि कोई संकट नहीं है. उन्होंने बताया कि पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव बाहर हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि सब ठीक कर दूंगा. हालांकि, इसमें कुछ वक्त लगेगा. रामगोपाल यादव ने बताया कि नेताजी ने कहा है कि लखनऊ में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी.
अमर सिंह पर साधा निशाना
रामगोपाल यादव ने कहा कि पार्टी में नेताजी का ही फैसला अंतिम होता है. परोक्ष रूप से अमर सिंह पर निशाना साधते हुए रामगोपाल ने कहा कि जो समाजवादी नहीं है वह मुलायमवादी भी नहीं हो सकता. अमर सिंह अक्सर कहते हैं मैं समाजवादी नहीं मुलायमवादी हूं. गौरतलब है कि मुलायम सिंह के परिवार में ताजा चल रहे विवाद के पीछे अमर सिंह को जिम्मेदार माना जा रहा है.
रामगोपाल बोले- सपा में कोई संकट नहीं
अखिलेश से मुलाकात के पहले रामगोपाल यादव ने कहा, 'सपा में न कोई संकट है और न कोई झगड़ा. सीएम ने जो भी फैसले लिए, वो सब सपा अध्यक्ष से सलाह-मशविरा करके ही लिए. जैसा अखिलेश खुद बता चुके हैं कि उन्होंने कुछ फैसले खुद भी
लिए.' उन्होंने कहा कि कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सुलझाया जा सकता है.
कहा था- संसदीय बोर्ड की बैठक नहीं
इससे पहले सुबह रामगोपाल यादव ने कहा था कि शिवपाल यादव अब खुश हैं और परिवार में किसी भी बाहरी की वजह से कोई झगड़ा नहीं हुआ है. उन्होंने समाजवादी कुनबे में झगड़े की खबरों को सिर्फ गॉसिप बताया. चर्चा थी गुरुवार को सपा के
संसदीय दल की बैठक होगी, लेकिन रामगोपाल यादव ने ऐसी कोई भी बैठक होने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उनका ताजा बयान आया है कि नेताजी लखनऊ में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाएंगे.
पार्टी में एक ही बॉस: शिवपाल
इससे पहले बुधवार को शिवपाल यादव ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से दिल्ली में मुलाकात की थी और अपने रुख में नरमी दिखाई थी. आज तक से खास बातचीत में शिवपाल ने कहा कि वो लखनऊ में अखिलेश
से मुलाकात करेंगे. लेकिन उन्होंने एक बार फिर कहा कि पार्टी में एक ही बॉस है और वो हैं मुलायम सिंह यादव.