scorecardresearch
 

ध्यानचंद की जयंती पर कल सपा का खिलाड़ी घेरा, अखिलेश बोले- सत्ता की नींव हिला दें

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सपा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में ‘खिलाड़ी घेरा’ का आयोजन करेगी. विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से अपील है कि वे अपने मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें और उपेक्षाकारी सत्ता की नींव हिला दें.

Advertisement
X
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटोः आजतक)
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (फाइल फोटोः आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अखिलेश ने खिलाड़ियों से की आगे आने की अपील
  • मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सपा का खिलाड़ी घेरा

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को पूरे उत्तर प्रदेश में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान किया है. सपा की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने भी कमर कस ली है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश के खिलाड़ियों से खिलाड़ी घेरा को सफल बनाने की अपील की है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सपा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में ‘खिलाड़ी घेरा’ का आयोजन करेगी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से अपील है कि वे अपने मुद्दों को लेकर इस कार्यक्रम से जुड़ें और उपेक्षाकारी सत्ता की नींव हिला दें. सपा प्रमुख ने खिलाड़ियों से आगे आने की भी अपील की है.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम के आयोजन का ऐलान करते हुए कहा था कि इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की आवाज उठाना है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पर खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में अपारदर्शिता और पक्षपात, प्रतिभा खोज की खामियां, स्पोर्ट्स एकेडमी की सीमित संख्या, खेल उपकरणों की कमी आदि आरोप लगाए थे.

Advertisement

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि स्थानीय, मंडल, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी मांग और समस्याओं को लेकर घेरा बनाकर चर्चा करेंगे. बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले सपा यूपी सरकार और सत्ताधारी दल के खिलाफ आक्रामक तेवर अख्तियार करती नजर आ रही है.

 

Advertisement
Advertisement