गोवा में रंगरेलियां मनाने में मशगूल विधायक जी पुलिस ने धर दबोचा. गोवा पुलिस ने सीतापुर से समाजवादी (सपा) विधायक महेंद्र सिंह समेत छह लोगों को कॉलगर्ल्स के साथ पकड़ा. पुलिस ने सबके ऊपर जिस्मफरोशी के कानून के तहत मामला दर्ज किया है.
सफेद कपड़े पहनने विधायक की काली करतूत दुनिया के सामने आ गई है. पकड़े जाने के बाद विधायक बाबू सफेद रुमाल से ही चेहरा ढंकते हुए नजर आए. लेकिन जिस्मफरोशी के जो दाग दामन पर लगे हैं, उन्हें चेहरा छिपा कर भी महेंद्र सिंह धो नहीं पाएंगे. महेंद्र सिंह गोवा में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए. गोवा पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्र कुमार सिंह समेत 6 लोगों को कॉलगर्ल्स के साथ रंगे हाथ दबोचा है.
क्या है पूरा मामला...
पुलिस को खबर मिली थी कि होटल की आड़ में लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा है. पुलिस ने होटल पर छापा मारा तो सपा विधायक महेंद्र सिंह के साथ 6 लोग मौके से पकड़े गए. पुलिस ने इनके कब्जे से छह लड़कियों को भी रिहा करवाया है. पुलिस ने सीतापुर से सपा विधायक महेंद्र सिंह समेत सभी 6 लोगों पर जिस्मफरोशी से जुड़े कानूनों के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस कस्टडी में भेजे गए विधायक
गोवा पुलिस के हत्थे चढ़े छह लोगों में से तीन उत्तर प्रदेश के और दो लोग नेपाल के रहने वाले हैं. पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे से छुड़ाई गई सभी लड़कियों को रिमांड होम में भेज दिया है, जबकि कोर्ट ने इसमें शामिल विधायक समेत सभी छह लोगों को सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, ताकि जिस्मफरोशी के धंधे के सारे राज उगलवाए जा सकें.