scorecardresearch
 

सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का कार्यक्रम तय, मुलायम भी हो सकते हैं शामिल

सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित 25 राज्यों के लगभग 15 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन में नए संविधान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 5 वर्ष के लिए निर्वाचन होगा.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

Advertisement

समाजवादी पार्टी का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन आगरा में 5 अक्‍टूबर को होगा. सम्मेलन स्थल तारघर का मैदान सदर बाजार, कैंट आगरा में प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं.

सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सहित 25 राज्यों के लगभग 15 हजार समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि भाग लेंगे. सम्मेलन में नए संविधान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 5 वर्ष के लिए निर्वाचन होगा.

5 अक्टूबर को सुबह 9 बजे झंडारोहण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे. सम्मेलन का उद्घाटन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा. इसी दिन आर्थिक राजनीतिक प्रस्ताव पेश होगा, जिस पर प्रतिनिधि सम्मेलन में चर्चा होगी.

वर्तमान की राजनीतिक स्थिति, केन्द्र सरकार की नीतियों और राष्ट्र के समक्ष अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी विचार होगा. सम्मेलन में 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी विचार किया जाएगा.

Advertisement

सम्मेलन के पहले 4 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. शाम 5 बजे अखिलेश यादव प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधि‍त करेंगे. सम्मेलन में भाग लेने के लिए अखिलेश यादव 4 अक्टूबर को लखनऊ से आगरा जाएंगे. इस बीच रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियों की सूचना है.

मुलायम भी हो सकते हैं शामिल

चुनाव हारने के बाद पहली बार अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके घर पंहुचे. बाप बेटे की ये मुलाकात करीब 25 मिनट चली, जिसमें दोनों तरफ से गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश हुई. सूत्रों के मुताबिक मुलायम अखिलेश के आने से भावुक हो गए, उनका गला रुंध गया. काफी देर तक दोनों चुप रहे. बातचीत की शुरुआत अखिलेश यादव ने की. माना जा रहा है अखिलेश यादव ने उन्हें 5 अक्टूबर को आगरा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर संरक्षक आने का निमंत्रण दिया. सूत्रों की माने तो मुलायम ने राष्ट्रीय अधिवेशन में जाने की हामी भर दी है. अगर मुलायम सिंह राष्ट्रीय अधिवेशन का रुख करते है तो शिवपाल यादव के लिए अब सभी रास्ते बंद हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement