scorecardresearch
 

बर्थडे पर रामगोपाल ने शिवपाल को खिलाया केक, कुनबे में कलह खत्म?

रामगोपाल यादव के 72वें जन्मदिन के मौके पर उनके धुर विरोधी माने जाने वाले शिवपाल यादव साथ नजर आए. इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर केक काटा और बाद में रामगोपाल ने शिवपाल को केक भी खिलाया.

Advertisement
X
रामगोपाल यादव शिवपाल यादव को केक खिलाते हुए
रामगोपाल यादव शिवपाल यादव को केक खिलाते हुए

Advertisement

समाजवादी कुनबे में कलह दो साल के बाद दोस्ती में तब्दील होती दिख रही है. पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के 72वें जन्मदिन के मौके पर उनके धुर विरोधी माने जाने वाले भाई शिवपाल यादव साथ नजर आए. इतना ही नहीं दोनों ने मिलकर केक काटा और बाद में रामगोपाल ने शिवपाल को केक भी खिलाया.

दरअसल रामगोपाल यादव के जन्मदिन के मौके पर बधाई देने के लिए शिवपाल सिंह यादव इटावा के होटल अमर आशियाना में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे. दोनों नेता करीब दो साल के बाद सार्वजनिक रूप से एक मंच पर दिखाई पड़े.

रामगोपाल यादव ने अपने जन्मदिन पर शिवपाल सिंह यादव के साथ मिलकर केक काटा. इसके बाद प्रोफेसर रामगोपाल ने शिवपाल यादव को केक भी खिलाया. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि परिवार में अब तो कोई विवाद नहीं है प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सूबे में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बीजेपी सरकार में जनता की कोई सुनवाई नहीं है.उन्होंने कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक साथ एक मंच पर आकर जनविरोधी सरकार को उखाडऩा होगा. जबकि रामगोपाल यादव ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement