scorecardresearch
 

नाराज अखिलेश को मनाने के लिए नरम पड़े मुलायम, पार्टी से दो नेताओं का निलंबन वापस

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया और समाजवादी छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव 'साजन' का निलंबन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव
अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव

Advertisement

यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी से पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निकाले गए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद भदौरिया और समाजवादी छात्रसभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव 'साजन' का निलंबन शुक्रवार को रद्द कर दिया गया.

शिवपाल यादव ने दी जानकारी
एसपी के मुख्य प्रांतीय प्रवक्ता वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सुनील यादव और आनंद भदौरिया के प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उनका निष्कासन खत्म कर दिया है.

मुलायम ने ही ली थी एक्शन
हालांकि, इस फैसले के पीछे की कहानी कुछ और बताई जा रही है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के इन दोनों नेताओं को खुद पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बाहर का रास्ता दिखाया था. ऐसी खबरें थीं कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस फैसले से खुश नहीं थे .

Advertisement

अखिलेश के करीबी हैं दोनों नेता
दरअसल इन दोनों नेताओं को अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता है. बता दें कि अखिलेश इटावा में एसपी के महत्वाकांक्षी सैफई महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे. इसको इन दोनों नेताओं की पार्टी से हटाने से जोड़कर देखा जा रहा था.

पंचायत चुनावों के बाद कार्रवाई
अब दोनों की पार्टी से वापसी को मुलायम द्वारा रूठे अखिलेश को मनाने के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा था कि पंचायत चुनावों को लेकर एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव काफी गंभीर हैं और सीतापुर, उन्नाव और अलीगंज के विरोध को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्होंने दोनों पर कार्रवाई की थी.

Advertisement
Advertisement