scorecardresearch
 

103 मुकदमें, 51 लाख की कार... जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं Azam Khan

आजम खान इस बार फिर रामपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन पत्र में दी जानकारी के मुताबिक 2016-17 में उनकी आय ₹16,27,930 थी, जबकि उनके पास 40 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है. उनकी वोल्वो कार की कीमत ₹51,90,000 है.

Advertisement
X
आजम खान
आजम खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजम खान की पत्नी डॉ तजीन फातिमा ने स्वार सीट से भरा है पर्चा
  • बेटे अब्दुल्लाह आज़म खान ने भी किया है नामांकन

रामपुर से नौ बार विधायक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान इस बार फिर वहीं से चुनावी मैदान में हैं. वह मौजूदा समय में रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि वह पिछले 23 माह से जेल में हैं. उनके उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद से दर्जनों मुकदमे दर्ज हुए और अब तक कुल 103 मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल वह सीतापुर जेल में बंद है और जेल से ही उन्होंने नामांकन पत्र भरा है. 

Advertisement

अपने नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार 2016-17 में उनकी आय ₹16,27,930 थी जबकि उनके पास 40 लाख 50 हजार की अचल संपत्ति है. जिसमें एक रिवाल्वर 357 मैग्नम और 30 बोर की राइफल है. अचल संपत्ति में एक वोल्वो कार जिसकी कीमत ₹51,90,000 है कुल 1,42,54,251 रुपए की इनकी अचल संपत्ति है. 

पौने तीन करोड़ की मालकिन हैं डॉ ताजीन फातिमा: 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान की पत्नी और पेशे से शिक्षिका रही डॉक्टर तजीन फातिमा शासकीय डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर के पद से रिटायर हुई है. वह 72 साल की हैं और 2019 के आम चुनाव में रामपुर से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद रामपुर नगर विधानसभा सीट के विधायक मोहम्मद आजम खान ने जब त्यागपत्र दिया तो उपचुनाव में उनकी पत्नी डॉ तजीन फातिमा यहां से विधायक चुनी गई थीं. इस बार डॉ तज़ीन फातमा ने रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर नामांकन किया है हालांकि उनके बेटे और स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान ने भी समाजवादी पार्टी से ही पर्चा दाखिल किया अपने नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार तज़ीन फातिमा के पास कुल 2 करोड़ 86 लाख 4 हजार की संपत्ति है जिसमें एक रिवाल्वर और एक राइफल भी है इसके अतिरिक्त एक कार और उनके बैंक में 9906113 रुपए जमा उन्होंने 2016-17 में अपनी आय ₹2280410 दर्शाइए इसके अतिरिक्त उनके पास ₹4229000 की कृषि भूमि भी है उन पर 32 मुकदमे दर्ज हैं

Advertisement

अब्दुल्लाह आज़म खान पर हैं 43 मुकदमें:  

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान एक बार फिर चुनावी मैदान में रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. अपने नामांकन पत्र में उन्होंने कुल 3,12 03,000 की संपत्ति दर्शाई है जिसमें 16,00,000 रुपए के लगभग बैंक खाते में जमा है साथी एक 12 बोर की बंदूक भी उनके पास है उन्होंने 2016-17 में आयकर विवरणी दाखिल करते हुए ₹7,28,480 की आय घोषित की है अब्दुल्लाह आजम खान पर 43 मुकदमे दर्ज हैं जो जमानत पर जेल से बाहर हैं. 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement