समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर शनिवार को जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ हिंदू और मुसलमानों को बांटने की राजनीति करती है. आबु आसिम आजमी शनिवार को यूपी के बहराइच जिले के दौरे पर थे.
सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के बाद हदें पार कर दी. लोगों की लाशें तैर रही हैं. ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. एक आजादी लड़ी गई थी, एक आजादी की लड़ाई अखिलेश यादव के नेतृत्व में लड़ी जाएगी. एक तरफ कम्युनल वोट उनके साथ हैं तो दूसरी ओर सेक्युलर वोट सपा के साथ रहेंगे.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) यूपी चुनाव में भाग्य आजमाने उतर रही है. असदुद्दीन के मिशन पर हमला बोलते हुए अबू आजमी ने कहा, 'कुछ लोग जो लड़ने आ रहे हैं, वे किसी के दबाव या लालच में आ रहे हैं. वे सरकार बनाने नहीं आ रहे हैं. ये बिहार गए थे, सरकार नहीं बनी. बंगाल में जनता ने नकार दिया. उम्मीद है कि यूपी की जनता इन्हें नकारेगी. ये इंसाफ नहीं कर रहे हैं.'
अखिलेश यादव के लिए पश्चिम UP में कहीं पनौती न साबित हो जाएं अबु आजमी
यूपी में नहीं है लॉ एंड ऑर्डर
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी पर अबू आजमी ने कहा कि वहां जैसे को तैसा हुआ है. उन्होंने कहा, 'यूपी में लॉ एंड ऑर्डर नहीं है. लड़की के रेप में लड़की भागती फिर रही है, कोई गिरफ्तार नही हो रहा. सरकार के खिलाफ बोलना वतन के खिलाफ बोलने जैसा है. महाराष्ट्र में अगर कोई आदमी मुख्यमंत्री के नीचे बजाने की बात करेगा तो कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेगा. क्योंकि वो बाला साहब का कार्यकर्ता है.'
अबू आजमी ने कहा, 'शिवसेना कैसी है, पहले कैसी थी. नारायण राणे, पहले शिव सेना में थे. इनको भी प्रेक्टिस वहीं से मिली है. ये नहीं जानते शिव सेना क्या करती है? ऐसे-वैसे मंत्री बन जाएं तो क्या?'
आजम खान से तुलना पर क्या बोले अबू आजमी?
सपा की राजनीति में अब अबू आजमी के कद की तुलना आजम खान से होने लगी है. यही सवाल जब उनसे किया गया तो उन्होंने कहा कि वे आजम खान का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. जल्द सरकार की दादागिरी खत्म होगी. इन्होंने कोर्ट, कचहरी, ईडी और इनकमटैक्स पर कब्जा किया है. सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कह चुके हैं कि देश में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. उसी का नतीजा है कि आजम खान नहीं बाहर निकल पा रहे हैं. आजम खान जल्दी आएंगे.