scorecardresearch
 

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर सपा के 4 MLA निलंबित

यूपी के सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित (विधायक डिबाई बुलंदशहर), उनके भाई मुकेश शर्मा (विधायक शिकारपुर बुलंदशहर), नवाजिश आलम (विधायक बुढ़ाना मुजफ्फरनगर) और श्याम प्रकाश (विधायक गोपामऊ हरदोई) को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है.

Advertisement
X
सपा के 4 विधायकों ने बीजेपी के लिए की थी क्रॉस वोटिंग
सपा के 4 विधायकों ने बीजेपी के लिए की थी क्रॉस वोटिंग

Advertisement

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंस से आहत यूपी में सत्तासीन समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने चार विधायकों को निलंबित कर दिया. सोमवार को पार्टी की कार्रवाई के बाद महासचिव अरविंद गोप ने कहा कि सभी विधायकों को पर क्रॉस वोटिंग का आरोप है.

ये विधायक हुए निलंबित
पार्टी महासचिव अरविंद सिंह गोप ने बताया कि सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित (विधायक डिबाई बुलंदशहर), उनके भाई मुकेश शर्मा (विधायक शिकारपुर बुलंदशहर), नवाजिश आलम (विधायक बुढ़ाना मुजफ्फरनगर) और श्याम प्रकाश (विधायक गोपामऊ हरदोई) को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है.

रामपाल यादव भी हो चुके निष्कासित
इसके पहले सीतापुर विधानसभा क्षेत्र विसंवा के विधायक रामपाल यादव को समाजवादी पार्टी विधानमंडल से निलंबित किया जा चुका है. वह समाजवादी पार्टी से भी निष्कासित किए जा चुके हैं.

Advertisement

गुड्डू पंडित और मुकेश शर्मा ने बीजेपी के लिए की थी वोटिंग
गुड्डू पंडित और उनके भाई मुकेश शर्मा ने राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग करते हुए बीजेपी और उनके समर्थित उम्मीदवारों को वोट दिया था. इसके बाद काफी बवाल हुआ था.

Advertisement
Advertisement