चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस ने हाइटेक चुनाव प्रचार किया उससे सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ( सपा) भी साइबर दुनिया में हो रही चुनावी जंग कूदने जा रही है.
लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर लोहिया ट्रस्ट में बाकायदा पार्टी का आइटी सेल का दफ्तर बनाया गया है इसमें कई युवाओं को सोशल साइट्स पर पार्टी की नीतियों को अपडेट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये कार्यकर्ता फेसबुक, ट्विटर, लिंकइन, यू ट्यूब के साथ पार्टी की वेबसाइट के साथ कई एप्स पर पार्टी की गतिविधियों को अपडेट कर रहे हैं. सपा ने छात्र सभा और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के युवा कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर के कई जिलों से छांटकर सोमवार को पार्टी मुख्यालय बुलाया है. इन्हें खासतौर पर साइबर दुनिया से लड़ने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन्हीं में से 100 युवाओं को लैपटॉप देने की योजना है. ये कार्यकर्ता जिलों में जाकर सोशल साइट्स पर पार्टी की गतिविधियों को अपडेट करेंगे.
छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान बताते हैं कि युवा कार्यकर्ताओं को लैपटॉप देने के बारे में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को प्रस्ताव दिया है. उनकी अनुमति के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. प्रधान के मुताबिक इस वक्त यूपी में सबसे ज्यादा युवा मतदाता हैं. यह युवा मतदाता 24 घंटे ऑनलाइन रहते हैं. इन युवाओं को उन्हीं की भाषा में कनेक्ट करने के लिए यह तैयारी की जा रही है.