विधानसभा चुनाव के दौरान साइकिल रैली निकाल कर बीएसपी को सत्ता से बाहर करने वाली रणनीति अब लोकसभा चुनाव में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को दिल्ली के तख्त पर बिठाने के लिए अख्तियार की गई है.
प्रदेश में सपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पार्टी ने एक से सात फरवरी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में साइकिल यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इसके माध्यम से सपा सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया जाएगा. सपा के प्रदेश प्रवक्ता और कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बूथ स्तर पर चुनाव तैयारियों की गहन समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए हैं.
बूथ प्रभारियों की बैठकों में लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी, जिला एवं महानगर अध्यक्ष, महासचिव, सभी विधायक या पिछले चुनावों के प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव प्रभारी हर बूथ पर अब तक की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों में गांव-गांव सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए अभियान के रूप में साइकिल यात्राएं निकाली जाएगी.