समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी ही पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का नाम लिए बिना जमकर कटाक्ष किया. आजम खान ने कहा कि 'वह बात के पक्के हैं, जो कहते हैं कर के दिखाते हैं. उन्होंने कहा है तो जल्दी वह छोड़ कर दिखाएंगे.'
गौरतलब है कि हाल ही में अमर सिंह ने ये कहकर पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे दी थी कि पार्टी में उनको तवज्जो नहीं दी जा रही है, मुख्यमंत्री उनका फोन नहीं सुन रहे.
आजम खान का और अमर सिंह का छत्तीस का आंकड़ा जग जाहिर है. दोनों ही नेता समाजवादी पार्टी से बाहर किए जा चुके हैं जिसके लिए दोनों एक-दूसरे को ही जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. ऐसे में भला अमर सिंह पर कटाक्ष करने का कोई मौका भला आजम खान क्यों छोड़ें. जब मामला मुख्यमंत्री से जुड़ा हो तो फिर आजम खान की वाणी और भी तीखी होना लाजमी है.