यूपी में सपा नेता और विधायकों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है. फैजाबाद में सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा की दबंगई सामने आई है. आरोप है कि लीलावती ने अपने समर्थकों के साथ एक प्रतिष्ठान में जमकर तोड़फोड़ की और प्रतिष्ठान मालकिन को धमकाया है.
एमएलसी लीलावती प्रतिष्ठान के सामने अपने धोबी की गुमटी रखवाना चाहती है लेकिन दुकान मालकिन के विरोध पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दुकान में तोड़फोड़ कर दी. जिससे सिंधी समाज आक्रोशित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई तो दूर एमएलसी की दबंगई के खिलाफ तहरीर लेने से भी मना कर दिया, और कहा कि पहले डीएम, एसडीएम व एडीएम के पास जाओ. पुलिस की इस कार्यशैली से आसपास के लोग बेहद नाराज है.
दुकान का हिस्सा क्षतिग्रस्त करवाया
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला फैजाबाद के रामनगर चौराहे का है. जहां नीलू नाम की एक महिला प्रतिष्ठान के जरिए अपना व्यवसाय चलाती है. लेकिन आरोप है कि उसके दुकान के नीचे एमएलसी लीलावती कुशवाहा का धोबी अपनी गुमटी रखना चाहता है. पिछले दिनों पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत एसडीएम से की और जांच के बाद प्रशासन ने अवैध गुमटी को हटा दिया लेकिन बुधवार देर रात एमएलसी लीलावती अपने समर्थकों के साथ पहुंची और दुकान मालकिन को धमकाते हुए दुकान का एक हिस्सा क्षतिग्रत करवा दिया. एमएलसी ने यह भी कहा कि 'मेरे धोबी को गुमटी की जगह दो वरना तेरी पूरी दुकान गिरवा दूंगी.'
शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं
इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला ने तुरंत इसकी शिकायत 1090 और 100 नम्बर पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद आसपास के लोग व सिंधी समाज आक्रोशित हो गया. और देर रात हंगामा शुरू हो गया. देर रात आक्रोशित लोगों को मनाने पहुंची पुलिस बेबस नजर आई.
'गुमटी रखने से मना करने पर मेरे घर का छज्जा गिरवाया'
पीड़ित महिला नीलू ने बताया कि सपा एमएलसी लीलावती ने धोबी की गुमटी रखने को कहा मैंने मना किया तो तो मेरे घर का छज्जा ही गिरवा दिया. मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी और अपशब्द कहे और यही नहीं उसी धोबी से और अपने 10-15 लोगों से मेरे घर का अगला हिस्सा गिरवा दिया. और कहा गिराओ मैं इसे देख लूंगी. नीलू ने कहा कि प्रशाशन से बात करने के बाद की मेरे घर का कोई हिस्सा अतिक्रमण में नहीं आता मैं निर्माण करवा रही थी जबकि अवैध गुमटिया खुद प्रशासन ने मेरे सामने से हटवाई थी.
वहीं एमएलसी लीलावती ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. लीलावती ने कहा कि जब वहां धोबी की गुमटी नहीं लग सकती तो दीवार कैसे बन सकती है. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.