scorecardresearch
 

संभल एनकाउंटरः मुंह से ठांय-ठांय निकालने पर ADG बोले- बेवकूफी भरा उत्साह

बदमाशों का एनकाउंटर करने गई यूपी पुलिस का पिस्टल ऐन मौके पर ही जवाब दे गया और गोली नहीं निकली जिस पर खुद ही सिपाही ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकाली और अब पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी.

Advertisement
X
गोली नहीं चली तो मुंह से ठांय-ठांय निकाला (वीडियो ग्रैब से फोटो)
गोली नहीं चली तो मुंह से ठांय-ठांय निकाला (वीडियो ग्रैब से फोटो)

Advertisement

संभल में पुलिस एनकाउंटर के दौरान हथियार नहीं चल पाने पर मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालने पर हुई किरकिरी के बाद यूपी पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद यूपी पुलिस का मजाक उड़ने के बाद एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने आजतक को फोन पर बताया कि ठांय-ठांय की आवाज मुंह से निकलना एक उत्साह में किया गया काम है. पिस्टल के नहीं चलने और आखिरी वक्त में इसके फंस जाने की जांच होगी, आगे से ऐसा न हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि ठांय-ठांय की आवाज मुंह से निकलना एक 'मिसगाइडेड एन्थूजीऐजम है', इसे 'बेवकूफी भरा उत्साह' कहा जा सकता है हालांकि एनकाउंटर के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसवालों के मुंह से निकले शब्द को तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वहां कई तरह की बातें होती हैं, कई तरह के आवाजें निकलती हैं.

Advertisement

इस घटना पर संभल एसपी ने कहा कि सब इंसपेक्टर की पिस्टल फंसने और नहीं चल पाने को संज्ञान में लिया गया है, मुंह से ठांय-ठांय की आवाज इलाके को सैनेटाइज करने के लिए किया गया होगा, लेकिन हम देख रहे हैं कि आगे ऐसा न हो. पिस्टल के फंसने पर एक मिनट के अंदर इस पर कैसे काबू पाएं इसको लेकर बकायदा ट्रेनिंग होगी और पुलिस फोर्स की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में कराई जाएगी.

मुंह से ठांय-ठांय निकलने के बाद भी एनकाउंटर को लेकर कार्रवाई में कोई कमी नहीं आई है. सोमवार तड़के शामली जिले में भी बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है जिसमें दो इनामी अपराधियों को गोली लगी है हालांकि इसमें तीन पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.

दो दिन पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल इलाके में एक गन्ने के खेत में छुपे इनामी बदमाश को करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने घेर लिया. लेकिन जब एनकाउंटर की नौबत आई तो कई कोशिशों के बाद भी पुलिस की बंदूक से गोली नहीं चली तो एक पुलिसवाले ने मुंह से ही ठांय-ठांय कर बदमाशों को डराने की कोशिश की.

Advertisement
Advertisement