scorecardresearch
 

रामगोपाल के गढ़ में गरजे शिवपाल, रोड शो कर कहा- ये धर्मयुद्ध है

हाल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में संस्थापक शिवपाल यादव को लखनऊ में पूर्व सीएम मायावती का बंगला आवंटित किया है.

Advertisement
X
फोटो-साबिर शेख
फोटो-साबिर शेख

Advertisement

समाजवादी पार्टी के गढ़ फिरोजाबाद में अपना दम खम दिखा रहे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव का मेगा रोड शो शुरू हो गया है. फिरोजाबाद सपा के वरिष्ठ  नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव का संसदीय क्षेत्र है. लिहाजा इस इलाके से अपनी पहली राजनीतिक यात्रा की शुरुआत कर उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

शिवपाल यादव 60 किलोमीटर लंबे  इस रोड शो के दौरान अपने समर्थकों से मिले और लोकसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोली. माना जा रहा है कि उनकी निगाह इस संसदीय क्षेत्र में पर है. शिवपाल इस इलाके में अपनी पार्टी के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं. ये रोड शो इटावा से लेकर टूंडला (फिरोजाबाद) तक चला.

इससे पहले शिवपाल यादव ने रविवार को जसवंतनगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह धर्मयुद्ध की लड़ाई है और धर्मयुद्ध में हमेशा जीत सत्य की हुई है. शिवपाल ने कहा कि हमारे धर्मयुद्ध में भी जीत सत्य की होगी.

Advertisement

इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार पर भी हमला किया. शिवपाल ने कहा कि अब हमें 2022 का इंतजार नहीं करना चाहिए. शिवपाल ने कहा कि परिवर्तन लाना है और सरकार बदलनी है. योगी सरकार को उन्होंने बेईमान और भ्रष्ट करार दिया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता को केवल ठगने का काम किया है. बता दें कि हाल ही में योगी सरकार ने शिवपाल यादव को लखनऊ में एक बंगला आवंटित किया है. ये बंगला पहले यूपी की पूर्व सीएम मायावती के पास था.

रोड शो में शिवपाल यादव का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. शिवपाल जगह-जगह अपने समर्थकों से मिले. इस दौरान सड़कों पर कारों का लंबा काफिला देखने को मिला.

Advertisement
Advertisement