महिलाओं को लाठी के बल पर सम्मान और हक दिलाने व गुलाबी गैंग बनाने के कारण देश-विदेश में चर्चित हुईं गैंग कमांडर संपत पाल ने ऐलान किया है कि अब आप नेता कुमार विश्वास को अंडे के बाद डंडे का सामना करना पड़ेगा. गैंग की 500 महिलाएं लाठी लेकर अमेठी और रायबरेली में विश्वास का रास्ता रोकेंगी.
संपत पाल ने 15 जनवरी को रायबरेली में ऐलान किया कि अभी तो आप नेता कुमार विश्वास को अमेठी में काले झंडे और अंडे का सामना करना पड़ा है, अब उनको गुलाबी गैंग की 500 महिलाएं अमेठी और रायबरेली में लाठी दिखाएंगी. जल्द ही इलाहाबाद के रास्ते महिलाएं अमेठी पहुंचेंगी. जगह-जगह विश्वास के निकलने पर उनका सामना करेंगी.