scorecardresearch
 

कुमार विश्वास से लाठियों से निपटेगी गुलाबी गैंग

महिलाओं को लाठी के बल पर सम्मान और हक दिलाने व गुलाबी गैंग बनाने के कारण देश-विदेश में चर्चित हुईं गैंग कमांडर संपत पाल ने ऐलान किया है कि अब आप नेता कुमार विश्वास को अंडे के बाद डंडे का सामना करना पड़ेगा. गैंग की 500 महिलाएं लाठी लेकर अमेठी और रायबरेली में विश्वास का रास्ता रोकेंगी.

Advertisement
X

महिलाओं को लाठी के बल पर सम्मान और हक दिलाने व गुलाबी गैंग बनाने के कारण देश-विदेश में चर्चित हुईं गैंग कमांडर संपत पाल ने ऐलान किया है कि अब आप नेता कुमार विश्वास को अंडे के बाद डंडे का सामना करना पड़ेगा. गैंग की 500 महिलाएं लाठी लेकर अमेठी और रायबरेली में विश्वास का रास्ता रोकेंगी.

Advertisement

संपत पाल ने 15 जनवरी को रायबरेली में ऐलान किया कि अभी तो आप नेता कुमार विश्वास को अमेठी में काले झंडे और अंडे का सामना करना पड़ा है, अब उनको गुलाबी गैंग की 500 महिलाएं अमेठी और रायबरेली में लाठी दिखाएंगी. जल्द ही इलाहाबाद के रास्ते महिलाएं अमेठी पहुंचेंगी. जगह-जगह विश्वास के निकलने पर उनका सामना करेंगी.

Advertisement
Advertisement