scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को लेकर ट्विटर पर भिड़े अखिलेश यादव-केशव मौर्य

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर राजनीति शुरू हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तंज के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा प्रमुख अखिलेश यादव
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा प्रमुख अखिलेश यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कल रिलीज हो रही है अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज
  • विधानसभा सत्र के दौरान भी भिड़े अखिलेश-केशव

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर जमकर राजनीति देखने को मिल रही है. इस फिल्म की योगी सरकार के मंत्रियों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. सीएम से लेकर तमाम मंत्रियों ने फिल्म देखी भी और इसे काफी पसंद भी किया. लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए कह दिया कि सरकार को यूपी की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए. अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोल दिया है.

Advertisement

ट्वीट कर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि श्री अखिलेश यादव जी फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज पर आपका कॉमेंट मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है,आपको स्पष्ट करना चाहिए कि आक्रमणकारी मोहम्मद गोरी के बारे में क्या कहना चाहते हैं. अब केशव ने ये ट्वीट अखिलेश के उस तंज पर दिया है जहां पर उन्होंने लिखा था कि ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि उप्र की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती.

वैसे केशव प्रसाद मौर्य को अक्षय कुमार की ये नई पेशकश काफी पसंद आई है. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए बताया है कि फ़िल्मों के माध्यम से मोदी सरकार आने के पहले सच्चाई को छिपा झूठ दिखाया जाता था, अब सच दिखाया जाता है,काश्मीरी फ़ाइल और सम्राट पृथ्वीराज चौहान फ़िल्म इसका जीवंत उदाहरण है,निर्माता,अभिनेता/अभिनेत्री,कलाकारों को बधाई अभिनन्दन है. जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय की ये फिल्म कल यानी कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

वहीं केशव-अखिलेश की तकरार की बात करें तो इसकी शुरुआत यूपी बजट सत्र से हो चुकी थी. जिस प्रकार की दोनों तरफ से बयानबाजी देखने को मिली, शब्दों की मर्यादा भी टूटी और बड़ा बवाल भी देखने को मिल गया है. सत्र के दौरान विधानसभा में अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम से सवाल किया था कि आपके जिले के मुख्यालय की सड़क किसने बनवाई? इसके जवाब में केशव मौर्य ने पिछली सपा सरकार को घेरते हुए कहा था कि जो लोग सड़क, एक्सप्रेस-वे जैसी बातें करते हैं. ऐसा लगता है जैसे इन्होंने सैफई बेच कर ये सब करवाया हो. केशव मौर्य के इस बयान पर अखिलेश भड़क गए. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, 'तुम अपने पिता जी से लाते हो ये सब बनवाने के लिए...'. उसी बयानबाजी के बाद से अखिलेश बनाम केशव प्रसाद की जुबानी जंग जारी है.

Prithviraj Promotion: फिल्म 'पृथ्वीराज' की प्रमोशन में जुटे अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर भी दिखीं साथ

Advertisement
Advertisement