scorecardresearch
 

खाप पंचायत ने लगाई खुले में शराब पीने पर रोक, डीजे पर भी बैन

वहीं सभी गांव वालों से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अभियान में सहयोग की अपील की गई है. पंचायत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ का नारा देते हुए कहा गया कि दादरी जिले की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है,

Advertisement
X
खाप ने लगाई खुले में शराब पीने पर रोक
खाप ने लगाई खुले में शराब पीने पर रोक

Advertisement

सांगवान की खाप पंचायत ने गांवों में खुले में शराब पीने पर रोक लगाई है वहीं साथ ही शादी या कार्यक्रमों में फायरिंग पर भी खाप ने रोक लगाई है. सांगवान खाप का यह फैसला पंचायत के उनके तहत आने वाले 40 गांवों पर लागू होगा. खाप ने रात को तेज आवाज में डीजे बजाने पर भी रोक लगाई है, सभी फैसले 15 जनवरी से इन गांवों में लागू होंगे. यह फैसला रविवार को दादरी के गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर आयोजित जिले की सबसे बड़ी खाप खाप सांगवान चालीस की पंचायत में लिया गया.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक पंचायत ने आबकारी विभाग को इन गांवों में नए ठेके ना खोलने के लिए पत्र भी लिखा है. सांगवान खाप के प्रमुख जोरवार सिंह सांगवान ने कहा कि हम हर किसी के घर में जाकर तो यह नहीं देख कि कौन शराब पीता है इसी वजह से हमनें खुले में शराब पीने से रोक लगाने का फैसला लिया है, जिससे कारण युवाओं को नशे से दूर रखने की पहल की जा रही है. पंचायत ने इस नियम को सही तरीके से लागू करने के लिए सभी पंचायतों में कमेटी भी बनाई है जो इसे लागू करवाएगी. कार्यक्रमों और शादियों में फायरिंग के चलते कई मौतें होने के मामले सामने आए थे, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

बेटियों को मिले मौका
वहीं सभी गांव वालों से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अभियान में सहयोग की अपील की गई है. पंचायत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ का नारा देते हुए कहा गया कि दादरी जिले की बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है, अपने दमदार खेल प्रदर्शन के जरिए पूरे विश्व में उनका डंका बज रहा है. ऐसे में बेटियों को भी पढ़ने व खेलने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement