scorecardresearch
 

कोरोना से निपटने को नोएडा में अभियान, 42 सोसाइटीज किए गए सैनिटाइज

नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि सैनिटाइजेशन के काम में वाटर प्रेशर टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है जिसे भविष्य में और बढ़ाया जाएगा. सैनिटाइजेशन के काम में लगे वाटर प्रेशर टैंकरों की संख्या बढ़ने से और अधिक प्रभावी तरीके से सेनिटाईजेशन का कार्य किया जा सकेगा.

Advertisement
X
नोएडा में तेजी से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है
नोएडा में तेजी से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोएडा में सैनिटाइजेशन के काम में तेजी
  • बढ़ते मामलों के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन
  • वाटर प्रेशर टैंकर की संख्या में इजाफा

यूपी और देशभर में कोरोना महामारी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. अगर बात करें तो यूपी की तो यहां नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहर कोरोना की चपेट में आए हुए हैं. यूपी सरकार ने नाईट कर्फ्यू को लेकर काफी सख्त नियम कर दिए हैं. तो वहीं नोएडा में बड़ी-बड़ी इमारतों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. नोएडा में 40 सेक्टरों में 42 हाई राइज सोसाइटी को सैनीटाइज किया गया है.

Advertisement

इसका जायजा लेने के लिए खुद नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी पहुंची. जैसे-जैसे कोरोना जिले को अपनी चपेट में लेता जा रहा है वैसे-वैसे प्रशासन से लेकर पुलिस तक सड़कों पर सक्रिय होती जर आ रही है. रात के कर्फ्यू की बात हो या दिन में छोटी-बड़ी इमारतों को सैनिटाइज करने की कवायद हो, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बाहर निकलें और जनता की सेवा में लग जाएं.

इसी कड़ी में नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सैनिटाइजेशन कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होंने सेक्टर 33, 34, 61 और 71 में खुद जाकर कर्मचारियों से मुलाकात की और मौका मुआयना किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी जारी दिए.

सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि सैनिटाइजेशन के काम में वाटर प्रेशर टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है जिसे भविष्य में और बढ़ाया जाएगा. सैनिटाइजेशन के काम में लगे वाटर प्रेशर टैंकरों की संख्या बढ़ने से और अधिक प्रभावी तरीके से सेनिटाईजेशन का कार्य किया जा सकेगा. गुरुवार के दिन अलग-अलग सैक्टरों, ग्रामों एवं हाईराईजेज में 10 वाटर प्रेशर टैंकर, लगभग 50 होंडा स्प्रे मशीन एवं 70 मोटराईज्ड मशीन द्वारा सेनिटाईजेशन का काम तूफानी गति से कराया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement