उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर (Sanjay Lather) को विधान परिषद में विपक्ष का नेता बनाया गया है. विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह की ओर से आदेश जारी आदेश में कहा गया है कि लाठर 28 मार्च से विधान परिषद में नेता विरोधी दल होंगे.
विधान परिषद सचिवालय के आदेश में कहा गया है कि सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने 'भारक का संविधान' के अनुच्छेद-184(1) द्वारा प्राप्त अधिकार का प्रयोग करके डॉ. संजय ठाकर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विरोध दल का नेता बनाया जाता है.
संजय लाठर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं और वह जाट समाज से ताल्लुक रखते हैं. संजय लाठर का विधान परिषद सदस्य के तौर पर यह कार्यकाल 26 मई 2022 तक है.
उधर, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सतीश महाना ने नामांकन दाखिल किया है. सतीश महाना का निर्विरोध चुना जाना तय है. मंगलवार दोपहर इसकी घोषणा कर दी जाएगी.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा गया है. सदन में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी सतीश महाना का नाम आसंदी के लिए आगे रखा.
नामांकन के दौरान अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के अलावा जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सतीश महाना के प्रस्तावक बने.