उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. इस बार बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटों पर कब्जा जमाया है. इस बीच बीजेपी के सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के प्रमुख संजय निषाद का बड़ा बयान आया है.
उन्होंने कहा कि ये एक अफवाह थी कि बीजेपी जिनको लाती है उसे आगे नहीं बढ़ने देती, मैंने बिल्कुल इसके उलट देखा. बीजेपी ने तन-मन-धन से साथ दिया. निषाद पार्टी के उम्मीदवारों को पूरा सहयोग दिया गया. सुनील बंसल ,पीएम मोदी, योगी सभी का साथ लगातार मिला. आज हमारा सिंबल है, हमारी पहचान है.
जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी ने बीजेपी के साथ मिलकर 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और इसमें से उसे 6 सीटों पर जीत मिली है. पार्टी ने 10 सीटों पर अपने सिंबल पर उम्मीदवार उतारे थे और छह सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे, जिसमें से पांच प्रत्याशियों को जीत मिली. इस तरह निषाद पार्टी कुल मिलाकर 11 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफल रही.
बता दें कि बीजेपी ने यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 255 सीटों पर फतह हासिल की है. वहीं, समाजवादी पार्टी के खाते में 111 सीटें आई हैं. इसके अलावा अपना दल (सोनेलाल) ने 12 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 2 और बसपा के खाते में सिर्फ 1 सीट ही आई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल की झोली में 6-6 सीटें आई हैं. वहीं, राष्ट्रीय लोक दल के खाते में 8 और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक 2 सीटों पर विजयी हुई है.