आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज हुई है. लखनऊ के महानगर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता अविनाश त्रिपाठी ने संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज करवाया है. आईपीसी की कई धाराओं में संजय सिंह पर केस दर्ज हुआ है.
गोमती नगर में रिटायर्ड आईएएस एसपी सिंह के घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद संजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, संजय सिंह ने सरकार पर जबरन पार्टी दफ्तर खाली कराने का आरोप लगाया था. हजरतगंज कोतवाली में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और आपत्तिजनक टिप्पणी की धाराओं में संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज हुआ है. संजय सिंह पर आईपीसी की धारा 153a, 153b, 501, 505(2) के तहत केस दर्ज किया गया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर पार्टी ऑफिस पर ताला लगाने का आरोप लगाया. AAP के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार के कहने पर यूपी पुलिस ने लखनऊ स्थित पार्टी के कार्यालय में ताला लगवा दिया है.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी पर टिप्पणी करने के मामले में AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
संजय सिंह ने कहा कि यूपी में सिर्फ ठाकुरों के लिए सरकार चल रही है और ब्राह्मणों को टारगेट किया जा रहा है. लखीमपुर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या, आजमगढ़ में ग्राम प्रधान की हत्या की गई. प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति हो गई है. वहीं सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर मेरे खिलाफ 5 मुकदमे कराए गए.
पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा
इससे पहले संजय सिंह पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने के मामले में लखीमपुर खीरी में एफआईआर दर्ज की गई थी. संजय सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी किए जाने के मामले में अरविंद गुप्ता नाम के युवक ने लखीमपुर जिले के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया था.