scorecardresearch
 

रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह बने यूपी के लोकायुक्त, पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने खुद की नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्‍त नियुक्‍त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस नियुक्ति के लिए अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल किया.

Advertisement
X
सर्वोच्च न्यायालय
सर्वोच्च न्यायालय

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में नए लोकायुक्त की नियुक्ति की है. रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह को यूपी का लोकायुक्‍त नियुक्‍त किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अनुच्छेद 142 का इस्तेमाल किया. सर्वोच्च न्यायालय ने पहली बार किसी राज्य का लोकायुक्त नियुक्त किया.

लोकायुक्त की नियुक्ति न होने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जमकर फटकार लगाई. आदेश जारी करने के बावजूद भी अंतिम दिन तक लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त की नियुक्ति कर दी.

अदालत ने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों द्वारा सर्वोच्च अदालत के फैसले का पालन न किए जाने पर अफसोस जताया. यूपी सरकार को बुधवार तक लोकायुक्त नियुक्त किए जाने का समय दिया गया था.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई और एनवी रमन्ना की बेंच ने उत्तर प्रदेश की पैरवी करने वाले वरिष्ठ एडवोकेट कपिल सिब्बल को जमकर फटकार लगाई. बेंच ने उनसे नियुक्ति के बारे में भी सवाल किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'हमें अपने आदेश का पालन करवाना आता है.' इस पर कपिल सिब्बल ने कहा कि यूपी सरकार पांच नामों पर चर्चा कर रही है, वो नाम पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जिसके चलते बुधवार को 12.30 बजे लोकायुक्त की नियुक्ति का आदेश जारी करने का समय तय किया गया था.

Advertisement
Advertisement