उत्तर प्रदेश के शिक्षा सचिव नंदलाल गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में 7 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है.
नंदलाल गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने एक चपरासी की गलत तरीके से भर्ती के मामले में अदालत के आदेश की अवहेलना की. इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए यह आदेश दिया.
गौरतलब है कि देश में अदालतों के आदेशों की अनदेखी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं पर अदालतें इस तरह की कड़ी सजा का ऐलान कम ही मौकों पर करती हैं.