उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए मामलों (Corona cases) में भारी कमी आई है. यही वजह है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन संबंधी कई नियमों में ढील देते हुए हालात को सामान्य बनाने की कोशिश की है. हाल में दी गई ढील को देखते हुए अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (UPSA) ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को खत लिखा है. UPSA ने दिनेश शर्मा से छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए सिलसिलेवार तरीके से स्कूल खोले जाने की अपील की है.
खत में कहा गया है कि अगर जिम, मॉल, सिनेमा खोले जा सकते हैं तो फिर स्कूल क्यों नहीं? UPSA प्रेसिडेंट अनिल अग्रवाल ने आजतक से कहा कि कोरोना काल के दौरान सबसे अधिक नुकसान छात्रों का हुआ है. इसलिए अब समय आ गया है कि स्कूलों को फिर से ऑफलाइन मोड में खोले जाएं.
संगठन ने उपमुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चों के लिए 19 जुलाई से स्कूल खोलें जाएं और पहली से आठवीं क्लास के बच्चों के लिए दो अगस्त से स्कूल खोले जाएं.
और पढ़ें- स्टडी में खुलासा- महामारी के काल में कोरोना से लड़ते रहे अस्पताल, दूसरे मरीजों को हुई दिक्कत
बता दें, उत्तर प्रदेश में 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में रियायत देने का ऐलान किया गया था. सरकारी निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट, मॉल को 50% क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. इसके अलावा फिर से मॉल खोले जा सकेंगे. रेस्टोरेंट में भी ढील दी जाएगी. सीएम ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल के साथ मॉल व रेस्टोरेंट खोलने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने 21 जून से कोविड प्रोटोकॉल के साथ बाजार व मॉल खोलने की इजाजत दी है. कोविड प्रोटोकॉल के साथ 21 जून से मॉल, रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. बाजार शाम 7 बजे के बजाए रात 9 बजे तक ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे.