गर्मी की छुट्टियों के बाद आज पहली बार स्कूल खुल रहे हैं. लेकिन पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बड़ा हादसा हुआ. मुजफ्फरनगर के छत्रावाल कस्बे में एक स्कूल बस पलट गई, जिसमें मौजूद 6 बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ये बस नालंदा पब्लिक स्कूल की है जो खाई में पलट गई थी. आपको बता दें कि जून में गर्मियों की छुट्टियों के बाद अब जुलाई में पहले सोमवार से स्कूल फिर से खुले.
#SpotVisuals: At least six students injured after their school bus overturned and fell into a gorge in Muzaffarnagar's Charthawal. Students have been admitted to hospital. More details awaited. pic.twitter.com/7ggPSyviLE
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2018
गौरतलब है कि रविवार को भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें बस पलटने से 45 यात्रियों की मौत हो गई थी. रविवार को उत्तराखंड के पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में 44 यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं एक यात्री की मौत अस्पताल में हुई.
दुर्घटना रविवार सुबह की थी जब यात्रियों से खचाखच भरी प्राइवेट बस जिसका नम्बर यूके12सी/0159 है भौन से रामनगर जा रही थी. तभी नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मार्ग पर ग्वीन पुल के पास संगुड़ी गदेरे में बस अचानक अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे खाई में गिर गई.