उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में गुरुवार को एक सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए.
घटना शहर के बजरिया थाना क्षेत्र के लुधौरा मुहल्ले की है, जहां गुरुवार तड़के नगर निगम द्वारा संचालित उच्च विद्यालय की हाल में ही बनी करीब आठ फीट ऊंची दीवार ढह जाने से उसके किनारे सो रहे छह लोग मलबे में दब गए.
कानपुर के पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भरत सिंह ने बताया कि मलबे में दबकर रितिक (8) और आयशा (6) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को मलबे से निकालकर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दीवार का निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया.
सिंह ने कहा कि यह बात सच है कि दीवार का निर्माण हाल ही में हुआ था. हो सकता है कि निर्माण में खराब गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग किए जाने के कारण दीवार पहली ही बरसात में ढह गई. मामले की जांच की जा रही है. ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.