scorecardresearch
 

भारी ठंड: मेरठ में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद

उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला प्रशासन ने भारी ठंड के चलते आठवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी सभी स्कूलों को 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. भारी ठंड से छोटे बच्चों को राहत दिलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है.

Advertisement
X

उत्तर भारत में सर्दी अपने चरम पर है. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला प्रशासन ने भारी ठंड के चलते आठवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी सभी स्कूलों को 30 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है. भारी ठंड से छोटे बच्चों को राहत दिलाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है.

Advertisement

जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने बताया कि फिलहाल 30 दिसंबर तक आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.

आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इंटर और उच्च विद्यालयों को बंद करने के बारे में निर्णय विद्यालय प्रबंधकों के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement