कानपुर के ग्रामीण इलाके महाराजपुर में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो बहनों को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वह दोनों गिर गईं बाद में ट्रक ड्राइवर ने भागने के चक्कर में दोनों बहनों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि महाराजपुर के रूमा के पास सोमवार दोपहर दो चचेरी बहनें 38 वर्षीय सीता देवी और 35 वर्षीय कविता स्कूटी से कहीं जा रही थीं तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे दोनों बहनें सड़क पर जा गिरी. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने घटनास्थल से ट्रक भगाने की कोशिश की जिससे दोनों बहनें ट्रक के पहिये के नीचे आ गईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बाद में स्थानीय लोगों ने गुस्से में सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझा कर शांत कर दिया. पुलिस ने मृतकों के पास से मिले मोबाइल से उनके घर वालों को सूचित किया. घर वालों के आने के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-इनपुट भाषा