यूपी में अधिकारियों द्वारा महिला उत्पीडऩ के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अमेठी में रेप मामले में फंसे सीओ मुसाफिरखाना का शोर थम भी नहीं पाया था कि फर्रुखाबाद में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर राकेश पटेल के खिलाफ रेप का मामला सामने आया है.
राकेश पटेल पर यह आरोप एटा की एक महिला ने लगाया है. महिला का आरोप है कि वह 12 अगस्त 2013 को विधवा पेंशन के लिए एसडीएम सदर के पास गई थी. एसडीएम ने संवेदना दिखाते हुए मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद सात अक्टूबर को वह फिर एसडीएम से मिली. उन्होंने उसे बंगले पर बुलाया था. जब वह वहां पहुंची तो एसडीएम ने उसे शाम को आने को कहा. जब वह शाम को पहुंची तो एसडीएम ने उसे रात आठ बजे तक बैठाये रखा और फिर रेप किया.
महिला के मुताबिक एसडीएम ने किसी से कुछ बताने पर जान से मरवा देने की धमकी भी दी. हफ्ते भर पहले पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन एसडीएम पर आरोप होने के कारण पुलिस ने मामले को दबाए रखा. जब शुक्रवार 6 दिसंबर को मामले ने तूल पकड़ा तब एसपी आरपी पांडेय ने एएसपी को जांच के निर्देश दिए.