scorecardresearch
 

उप्र पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है. इस चरण में सूबे के 73 जिलों में 203 विकास खंडों के 888 जिला पंचायत वार्डों और 19,520 क्षेत्र पंचायत वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
उप्र पंचायत चुनाव
उप्र पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है. इस चरण में सूबे के 73 जिलों में 203 विकास खंडों के 888 जिला पंचायत वार्डों और 19,520 क्षेत्र पंचायत वार्डों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

Advertisement

शाम पांच बजे तक मतदान
दूसरे चरण में जिला पंचायतों के लिए 13009 और क्षेत्र पंचायतों के लिए 1,04,271 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. करीब दो करोड़ 88 लाख मतदाता दूसरे चरण में वोट डालेंगे. सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. इस चरण में मतदान स्थलों की कुल संख्या 44,615 है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए जहां एक ओर पीएसी मुस्तैद है, वहीं भारी संख्या में केंद्रीय बल भी तैनात है. साढ़े तीन लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

हर गतिविधि पर नजर
चुनाव के लिए केंद्र ने 11 कंपनी बीएसएफ और नौ कंपनी सीआईएसएफ मुहैया करा दी है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से आला अधिकारी सूबे भर की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.

Advertisement

पहले चरण में हिंसा
जिन जिलों में पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं, वहां अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. पुलिस महानिदेशक कार्यालय से भी उन जिलों के कप्तानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भेजे गए हैं.

एटा में जिला प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को गौतमबुद्धनगर और आगरा को छोड़कर शेष प्रदेश के 73 जिलों के 218 क्षेत्र पंचायतों में पहले चरण का मतदान हुआ था.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement