प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण (दिव्य काशी) की शुरुआत की. पर्यटन मंत्री ने वाराणसी की जनता को स्वच्छ काशी का सन्देश दिया और जनता से अपील किया कि पब्लिसिटी से दूर रहकर स्वच्छता की तस्वीर दिखाए.
गली में लगाया झाड़ू
इसके तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने वाराणसी के अस्सी घाट पर स्वच्छता का जायजा लिया और वहां सुलभ शौचालय का पुनः उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने लंका स्थित गली में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान से जुड़ने के लिए युवाओं का आह्वान किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए सिर्फ फोटो तक सीमित न हो.
जनता और युवाओं से अपील
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत तो की, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छता आज भी हकीकत से कोसों दूर है. अब केंद्र सरकार के मंत्री ने स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर स्वच्छता को साकार रूप देने के लिये जनता और युवाओं का आह्वान किया है.