उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही पुलिस ने वाहनों की तलाशी का अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश के कई शहरों में वाहनों से ले जाई जा रही नकदी जब्त की गई. इसके अलावा अवैध असलहों की फैक्ट्रियों का भंडाफोड किए जाने के साथ अवैध शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है.
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने वाहनों से ले जाए जा रहे करीब 53 लाख रुपए जब्त किए. कोतवाली क्षेत्र के तहत वहलना चौकी के पास एक वैन से 24 लाख रुपए पकड़े गए. इस वैन पर 3 लोग सवार थे, इन्होंने खुद को बैंक कर्मचारी बताया. हालांकि पूछताछ में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके अलावा खतौली कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने नेशनल हाईवे 58 पर एक वाहन से 25 लाख रुपए बरामद किए. वाहन पर सवार शख्स ने खुद को बैंक कैशियर बताया. जिले में जानसठ थाना क्षेत्र में ढाई लाख और फुगाना थाना क्षेत्र में एक लाख रुपए पकड़े गए.
मुरादाबाद
कुंदरकी थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान कुंदरकी रेलवे स्टेशन के पास स्विफ्ट डिजायर कार से एक करोड़ रुपए की नई करेंसी जब्त की. कार पर चार लोग सवार थे जिन्होंने बैंक का पैसा होने का दावा किया. लेकिन ये लोग बैंक की रकम को ले जाने के लिए जरूरी कागजात नहीं दिखा सके. पुलिस ने आयकर विभाग को इस मामले की जानकारी दे दी है.
वाराणसी
लोहता थाना पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉयड ने चेकिंग के दौरान एक कार से 40 लाख रुपए की राशि पकड़ी. नकदी को ले जा रहे शख्स ने खुद को भदोही में तैनात कोटक महिंद्रा बैंक का मैनेजर बताया. पकड़ी गई रकम में अधिकतर 2000 के नए नोट थे. जिस कार से रकम ले जाई जा रही थी उस पर हाईकोर्ट भी लिखा हुआ था. आयकर विभाग को सूचना देने के साथ इस मामले में आगे जांच की जा रही है.
देवरिया
रामपुर कारखाना के हेतिमपुर पर वाहनों की चेकिंग करते वक्त पुलिस ने इको स्पोर्ट कार से 1.10 करोड़ रुपए जब्त किए गए. कार पर सवार तीन लोगों नेखुद को पडरौना में नियुक्त इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी बताया. इनके मुताबिक वो गोरखपुर में चेस्ट से पैसे निकालकर पडरौना ले जा रहे थे. एसडीएम के मुताबिक रुपए बिना सील किए ही बैग में ले जाए जा रहे थे जो कि विधिक नहीं है. पकड़ी गई रकम में 2000 के नोटों की 50 गड्डियां और 100 के नोटों की 10 गड्डियां थीं.
फर्रूखाबाद
फर्रूखाबाद में पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से 5 किलो चांदी और 5 लाख रुपए की नकदी पकड़ी गई. हथियापुर में एक लग्जरी वाहन की चेंकिंग के दौरान 5 किलो 100 ग्राम चांदी मिली. कायमगंज निवासी सर्राफा व्यापारी उमेश अग्रवाल ने इस चांदी को अपना बताया. चांदी को मऊ दरवाजा थाने में जमा कर आगे जांच की जा रही है.
संभल
संभल पुलिस ने एसेंट कार से अवैध तमंचे और कारतूस ले जाते तीन लोगों को पकड़ा. ये लोग बहजोई से सराय तरीन जा रहे थे. पुलिस ने तलाशी के दौरान रोकना चाहा तो इन्होंने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने इन पर जल्दी ही काबू पा लिया.
संभल में ही मिया सराय कोतवाली क्षेत्र में एक बागीचे से तमंचा बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई. यहां से मुस्कीम नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि उसका साथी इदरीस भागने में कामयाब रहा. यहां से तीन तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने का सामान जब्त किया गया. मुस्कीम को जेल भेज दिया गया है.
इलाहाबाद
चुनाव आने के साथ ही अवैध असलहे बनाने वालों की गतिविधियां भी बढ़ जाती हैं. क्राइम ब्रांच और करैली पुलिस ने असलहे बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 15 तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने का सामान जब्त किया. पता चला कि इन तमंचों को 3500 रुपए की कीमत में बेचा जाता था.
चित्रकूट
चित्रकूट में पहाड़ी थाना पुलिस ने कोहरी गांव में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को हिरासत में लिया. यहां से 135 गत्ता नकली शराब, 6 ड्रम कैमिकल, 6000 खाली बोतल, बोतल पैक करने की मशीन, शराब की तीव्रता मापने का अल्कोहल गेज जब्त किया गया. इस सब की कीमत 32 लाख रुपए बताई गई है. एसपी ने पहाड़ी थाना पुलिस को 5 हजार रुपए इनाम देने का एलान किया.
फतेहपुर
सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने रमवा गांव के जंगल में कच्ची शराब की फैक्ट्री पकड़ी. यहां से 2500 किलो लाहन डिब्बों में गढ़ा मिला. यहां यूरिया और मादक पदार्थों को मिलाकर शराब बनाई जाती थी. यहां सभी भट्टियों को पुलिस ने तोड़ दिया.
(मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी, मुरादाबाद से शरद गौतम, देवरिया से रामप्रताप सिंह, फर्रूखाबाद से फिरोज खान. संभल से अनूप कुमार , इलाहाबाद से पंकज श्रीवास्तव, चित्रकूट से संतोष बंसल और फतेहपुर से नीतेश श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)