scorecardresearch
 

गाजियाबाद: गार्ड ने 7वीं मंजिल से नीचे फेंका स्ट्रीट डॉग, सोसाइटी के लोगों ने की पिटाई

राजनगर एक्सटेंशन की स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में गार्ड ने स्ट्रीट डॉग को 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उस स्ट्रीट डॉग की हालत बेहद खराब है.

Advertisement
X
घायल कुत्ते की देखभाल करते सोसाइटी के सदस्य
घायल कुत्ते की देखभाल करते सोसाइटी के सदस्य

जानवरों के साथ मारपीट के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं लेकिन गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. राजनगर एक्सटेंशन की स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में गार्ड ने स्ट्रीट डॉग को 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उस स्ट्रीट डॉग की हालत बेहद खराब है. घटना के बाद गुस्साए सोसायटी के लोगों ने गार्ड की पिटाई कर दी और वह वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने पूरे मामले में जांच करते हुए गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सोसायटी के लोगों के कहने पर गार्ड को हिदायत दी गई थी कि स्ट्रीट डॉग को सोसाइटी में आने से रोका जाए लेकिन सोसाइटी का यह गार्ड इतना बेरहम हो सकता है किसी ने नहीं सोचा था. हालांकि, इस गार्ड ने अपनी गलती को मानते हुए उस पर माफी मांग ली. लेकिन, गार्ड का बेरहम चेहरा जब सबके सामने आया तो सभी के होश उड़ गए.

देखें आजतक LIVE TV

दरअसल, यह गार्ड स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में आने वाले स्ट्रीट डॉग्स को रोकने के प्रयास में अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और उसने एक स्ट्रीट डॉग को सोसाइटी की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. बताया जा रहा है कि उस स्ट्रीट डॉग की हालत बेहद खराब है. स्ट्रीट डॉग के साथ हुई इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में गार्ड को अरेस्ट कर लिया लेकिन उससे पहले एक सीसीटीवी वायरल हो गया जिसमें गार्ड की पिटाई करते कुछ सोसाइटी के लोग नजर आ रहे हैं.

Advertisement


वह इस पूरे मामले में सोसायटी के चेयरमैन कहते हैं कि आप किसी भी तरीके से स्ट्रीट डॉग को बांध नहीं सकते हालांकि इस घटना पर वह पर्दा नहीं डाल रहे हैं और उन्होंने सोसाइटी के गार्ड के साथ हुई मारपीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि सोसाइटी के गार्ड को पीटना नहीं चाहिए था. इस घटना पर वह पूरी सोसाइटी के साथ बैठकर बातचीत करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement