जानवरों के साथ मारपीट के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं लेकिन गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. राजनगर एक्सटेंशन की स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में गार्ड ने स्ट्रीट डॉग को 7वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उस स्ट्रीट डॉग की हालत बेहद खराब है. घटना के बाद गुस्साए सोसायटी के लोगों ने गार्ड की पिटाई कर दी और वह वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने पूरे मामले में जांच करते हुए गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
सोसायटी के लोगों के कहने पर गार्ड को हिदायत दी गई थी कि स्ट्रीट डॉग को सोसाइटी में आने से रोका जाए लेकिन सोसाइटी का यह गार्ड इतना बेरहम हो सकता है किसी ने नहीं सोचा था. हालांकि, इस गार्ड ने अपनी गलती को मानते हुए उस पर माफी मांग ली. लेकिन, गार्ड का बेरहम चेहरा जब सबके सामने आया तो सभी के होश उड़ गए.
दरअसल, यह गार्ड स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में आने वाले स्ट्रीट डॉग्स को रोकने के प्रयास में अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और उसने एक स्ट्रीट डॉग को सोसाइटी की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. बताया जा रहा है कि उस स्ट्रीट डॉग की हालत बेहद खराब है. स्ट्रीट डॉग के साथ हुई इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने गार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में गार्ड को अरेस्ट कर लिया लेकिन उससे पहले एक सीसीटीवी वायरल हो गया जिसमें गार्ड की पिटाई करते कुछ सोसाइटी के लोग नजर आ रहे हैं.
वह इस पूरे मामले में सोसायटी के चेयरमैन कहते हैं कि आप किसी भी तरीके से स्ट्रीट डॉग को बांध नहीं सकते हालांकि इस घटना पर वह पर्दा नहीं डाल रहे हैं और उन्होंने सोसाइटी के गार्ड के साथ हुई मारपीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि सोसाइटी के गार्ड को पीटना नहीं चाहिए था. इस घटना पर वह पूरी सोसाइटी के साथ बैठकर बातचीत करेंगे.