मैच पर सट्टा लगाने की बात तो आपने सुनी हुई, लेकिन क्या ये सुना है कि कोई सब्जी के भाव पर भी सट्टा खेलता हो. जी हां, ऐसा हो रहा है. सब्जी के भाव पर भी सट्टा खेला जा रहा है. गाजियाबाद के सियानी गेट इलाके से सब्जी के दामों को लेकर कथित तौर पर सट्टेबाजी कर रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि सातों आरोपियों की पहचान कुलदीप, प्रदीप, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, दिनेश, महेन्द्र और जनार्दन के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों की उम्र 20 से लेकर 30 साल के बीच की है. इन आरोपियों को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया.