प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने जन्मदिन पर एक ओर देश को चीतों का तोहफा दे रहे हैं, तो दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ता इस खास मौके पर कहीं केक काटते नजर आ रहे हैं, तो कहीं हवन करते दिखाई दे रहे हैं.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाईकर्मियों के साथ मिलकर पीएम मोदी के जन्मदिन पर 72 किलो का केक काटा. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र और फल देकर सम्मानित भी किया है.
अयोध्या में भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर खास पूजा-अर्चना की गई है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा है कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सिद्ध पीठ अयोध्या हनुमानगढ़ी की हनुमत यज्ञशाला में आज (शनिवार) को स्वस्तिवाचन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण हुआ और हनुमान चालीसा के साथ पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए हम हवन किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी का 17 सितंबर 1950 को जन्म हुआ था. आज उनका 72वां जन्मदिवस है. पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी. फिर दूसरी बार साल 2019 में वे फिर से देश के पीएम बने हैं.
वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर देश के अलग-अलग इलाकों में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी नेता अपने-अपने तरीके से पीएम के जन्मदिन को खास बना रहे हैं.