कानपुर में आम आदमी पार्टी के तीन दर्जन कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी का दावा है कि ये लोग नरेंद्र मोदी के स्वराज और वोट फार इंडिया के नारे से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं.
बीजेपी के मुताबिक, अगले 15 दिनों में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पार्टी में शामिल होंगे.
कानपुर बीजेपी के अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि आम आदमी पार्टी कानपुर की संस्थापक सदस्य डॉक्टर लीना सिंह की अगुनाई में तीन दर्जन AAP कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दी गई.
पार्टी के इन सभी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के स्वराज और वोट फॉर इंडिया के नारे के प्रति आस्था जताई और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए जी जान से काम करने का वायदा किया.
मैथानी ने कहा कि इन कार्यकर्ताओं के आने से यह साबित हो गया कि पार्टी की लोकप्रियता अब समाज के हर वर्ग में तेजी से फैलती जा रही है और आम जनता इस बार बीजेपी की केंद्र में सरकार बनवाना चाहती है.
उन्होंने दावा किया कि अगले 15 दिनो में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जताई है इसलिए जल्द ही एक समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें इन कार्यकर्ताओं को भी पार्टी की सदस्यता दी जाएगी.