लखनऊ के मडियाव इलाके में पुलिस ने एक आलीशान मकान में छापा मारकर 'हाई-फाई' सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला समेत 6 लड़कियों और 6 लड़कों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लड़कियों में से 2 नाबालिग हैं.
रैकेट चलाने वाली महिला पहले भी 3 बार पकड़ी जा चुकी है. लखनऊ के मडियाव इलाके के वसंत विहार कॉलोनी के आलिशान मकान में पिछले काफी दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. दरअसल, जिस्मफरोशी के इस काले खेल की खबर एक एनजीओ को लग गई. इसके बाद एनजीओ और पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद रविवार को यहां छापा मारकर रैकेट का भंडाफोड़ किया गया. पकड़ी गईं लड़कियां हरदोई, बाराबंकी, संडीला और लखनऊ की रहने वाली हैं.
एनजीओ ने संचालक अंशुमाली शर्मा ने बताया, 'शिकायत मिली थी की एक महिला है, जो इस तरह का रैकेट चला रही है. यहां 6 लड़कियां, 6 लड़के पकडे़ गए हैं.'
लखनऊ के अलीगंज के सीओ अखिलेश नारायण ने कहा, 'जिसके संरक्षण में ये काम हो रहा था, वो पहले भी जेल जा चुकी है. एनजीओ से मिली खबर के आधार पर छापा मारा गया, जिससे यह गिरफ्तारी हुई.'