scorecardresearch
 

'गर्भ में लड़का है या लड़की' एक घर में होती थी जांच, हुआ सनसनीखेज खुलासा

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस दौरान 6 महिलाओं सहित 5 पुरुषों को पकड़ा गया है. पकड़ी गई महिलाओं का लिंग परीक्षण करवाकर गिरोह छोड़कर चला गया था. इसमें पता चला कि गुलावठी के पास गांव भटौना में एक घर में लिंग परीक्षण कराया जाता था.

Advertisement
X
लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (सांकेतिक तस्वीर)
लिंग जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और हापुड स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. 

Advertisement

गौरतलब है कि हरियाणा से महिलाओं को हापुड़ लाकर लिंग परीक्षण कराने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी. इसे पकड़ने के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को जांच कराने के बहाने भेजा. महिला के पहुंचते ही पीछे से टीम भी पहुंच गई. इस दौरान हापुड स्वास्थ्य विभाग की टीम भी साथ थी. 

6 महिलाएं और 5 पुरुष पकड़े गए

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 6 महिलाओं सहित 5 पुरुषों को पकड़ा है. पकड़ी गई महिलाओं का लिंग परीक्षण करवाकर गिरोह यहां छोड़कर चला गया था. इस पर स्वास्थ विभाग की टीम ने पूछताछ की. इसमें पता चला कि गुलावठी के पास गांव भटौना में एक घर में लिंग परीक्षण कराया गया है.

घर में मशीन लाकर की जाती थी जांच

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उस घर पर छापा मारने के लिए भटोना गांव पहुंची लेकिन टीम के हाथ कुछ नहीं लगा. हैरान कर देने वाली बात ये है कि उस घर में मशीन लाकर जांच की जाती थी. 

Advertisement

गाड़ियां बदलता रहता था गिरोह

यह गिरोह गर्भ में पल रहे भ्रूण का परीक्षण कराने के लिए हरियाणा से हापुड़ आता था. इस दौरान रास्ते में कई गाड़ियां बदलता था. यहां पहुंचने पर गर्भवती महिलाओं को एक जगह पर छोड़ देता था.

कब पकड़ा जाएगा गिरोह का सरगना

इसके बाद बुलंदशहर के गुलावठी से कोई गाड़ी आती थी. जो कि यहां से ले जाकर लिंग परीक्षण कराने के बाद हापुड़ में छोड़कर वापस चली जाती थी. ये सब जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम इस गिरोह के सरगना तक कब पहुंचेगी इस पर सभी की नजरें हैं.

(रिपोर्ट- देवेंद्र शर्मा)

 

Advertisement
Advertisement