देश के नामी आईटी संस्थानों में शुमार इलाहाबाद की ट्रिपल आईटी (Indian Institute Of Information & Technology ) में एमटेक की एक छात्रा के यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यौन उत्पीड़न का आरोप संस्थान में कार्यरत एसोसिएट प्रोफ़ेसर के ऊपर लगा है.
आरोपी शिक्षक की हरकतों से आजिज आकर छात्रा ने संस्थान के निदेशक चीफ प्रॉक्टर, डीन स्टूडेंट एक्टिविटी और महिला यौन उत्पीड़न रोकथान समिति की अध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर कड़ी कार्रवाई किये जाने के मांग की है. इसके साथ ही छात्रा ने धूमनगंज थाने में प्रोफ़ेसर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.
इस मामले के सामने आने के बाद संस्थान में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी होने के बाद संस्थान के निदेशक ने एक जांच समिति का गठन किया है. जो पूरे मामले की छानबीन करेगी. वही पुलिस ने प्रोफ़ेसर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
शिक्षक पर आरोप लगाने वाली छात्रा एमटेक लास्ट इयर की स्टूडेंट है. पीड़ित प्रोफ़ेसर डॉ. शिवा प्रसाद के अंडर में बायोइंफॉर्मेटिक्स डिवीज़न में किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. छात्रा का आरोप है की शिवा प्रसाद एक साल से उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है. साथ ही बेवजह रात नौ बजे तक चैंबर में बिठा कर अश्लील बातें करता है. इस दौरान प्रोफेसर ने कई बार हाथ पकड़ा और गलत तरीके से छूने की कोशिश की.
छात्रा का आरोप है कि प्रोफेसर मोबाइल पर अश्लील एसएमएस भी भेजा करता है और विरोध करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी देता है.
छात्रा की शिकायत के बाद संस्थान के निदेशक ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. निदेशक ने कहा कि अगर प्रोफेसर दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ पुलिस भी मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है.