scorecardresearch
 

शाहजहांपुर केस: SC का आदेश- चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की जांच करेगी SIT

शाहजहांपुर केस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की जांच स्पेशल टीम (एसआईटी) करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि हम उत्तर प्रदेश के चीफ सेकेट्री को एसआईटी का गठन करने को कह रहे हैं. ये टीम आईजी रैंक के अफसर की अगुवाई में काम करेगा.

Advertisement
X
स्वामी चिन्मयानंद
स्वामी चिन्मयानंद

शाहजहांपुर केस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की जांच स्पेशल टीम (एसआईटी) करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि हम उत्तर प्रदेश के चीफ सेकेट्री को एसआईटी का गठन करने को कह रहे हैं. ये टीम आईजी रैंक के अफसर की अगुवाई में काम करेगा. लड़की ने संस्थान के खिलाफ कुछ शिकायतें बताई हैं. हमने उससे बात की है. इन आरोपों की जांच की जाएगी.

स्वामी चिन्मयानंद के कॉलेज की एक लड़की ने उन पर यौन उत्पीड़न और अपहरण का आरोप लगाया था. इसके बाद लड़की गायब हो गई थी, जिसे हाल में यूपी पुलिस ने राजस्थान से बरामद करने का दावा किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लड़की को दिल्ली बुला लिया था. आज सुप्रीम कोर्ट के सामने लड़की ने बयान दर्ज कराया. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी के गठन का आदेश दिया.

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि एसआईटी दोनों एफआईआर की जांच करेगी, क्योंकि माता-पिता ने लड़की की सुरक्षा को लेकर अंदेशा जताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस की निगरानी हाई कोर्ट करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी को लड़की और उसके घरवालों की पुलिस सुरक्षा के आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से कहा कि वह इस केस की निगरानी के लिए एक बेंच बनाए. कोर्ट ने कहा कि लड़की की बरेली यूनिवर्सिटी के एक संस्थान में पढ़ाई जारी रहेगी.

Advertisement
Advertisement