शाहजहांपुर यौन शोषण मामले में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस गिरफ्तारी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता और पत्रकारिता की ताकत करार दिया है.
प्रियंका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूंगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती. ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि एसआईटी को बीजेपी नेता चिन्मयानंद को गिरफ्तार करना पड़ा.
भाजपा सरकार की चमड़ी इतनी मोटी है कि जब तक पीड़िता को ये न कहना पड़े कि मैं आत्मदाह कर लूँगी, तब तक सरकार कोई एक्शन नहीं लेती।
ये जनता, पत्रकारिता की ताकत थी कि SIT को भाजपा नेता #चिन्मयानन्द को गिरफ़्तार करना पड़ा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 20, 2019
प्रियंका गांधी ने कहा, जनता ने सुनिश्चित किया कि बेटी बचाओ केवल नारों में न रहे बल्कि धरातल पर उतरे. बता दें कि इस मामले पर प्रियंका गांधी पहले भी सरकार को घेरती रही हैं.
प्रियंका गांधी ने चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था कि उन्नाव बलात्कार मामले में बीजेपी सरकार और पुलिस की लापरवाही से आरोपी को सरंक्षण दिए जाने का हश्र सबके सामने है. प्रियंका ने ट्विट कर कहा कि बीजेपी सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस शाहजहांपुर मामले में वही दोहरा रही है. पीड़िता भय में है लेकिन सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है.
उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा सरकार और पुलिस की लापरवाही व आरोपी को सरंक्षण दिए जाने का हश्र सबके सामने है।
अब भाजपा सरकार और उप्र पुलिस शाहजहाँपुर मामले में वही दुहरा रही है। पीड़िता भय में है।लेकिन भाजपा सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है। https://t.co/yzujpkbzqE
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 19, 2019
प्रियंका गांधी ने इस मसले पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यूपी की बीजेपी सरकार ने अपनी हरकतों से साफ कर दिया है कि उसका महिला सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है. प्रियंका ने कहा, आखिर क्यों शिकायतकर्ता लड़की को दोबारा प्रेस के सामने सुरक्षा की गुहार लगानी पड़ रही है? आखिर यूपी पुलिस सुस्त क्यों है?