स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेस की दो दिग्गज महिला नेता सुप्रिया श्रीनेत और शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस की दोनों नेताओं ने योगी सरकार पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई करने के बजाय उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर की तरह ही चिन्मयानंद को बचाने में जुटी है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुप्पी साधे हुए हैं. इतना ही नहीं बीजेपी की महिला सांसद भी चिन्मयानंद के मामले पर पूरी तरह से चुप हैं. जबकि पीड़िता कह रही है कि वह आत्महत्या कर लेगी तब उसकी बात सुनी जाएगी. 164 के तहत पीड़िता से 11 घंटे तक पूछताछ तक की गई. इसके बाद भी आरोपी खुला घूम रहा है. ऐसे में क्या वह सूबतों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि चिन्मयानंद तीन बार के सासंद रह चुके हैं और एक बार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे हैं. ऐसे में इतने ताकतवर इंसान के अत्याचारों के खिलाफ पीड़िता ने आवाज उठाने की हिम्मत दिखाई. ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शाहजहांपुर के जिला अधिकारी समेत प्रशासन के लोग पीड़िता और उसके परिवार को धमकाने में जुटे हैं.
उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता योगी सरकार के रवैए से इस कदर पीड़ित हो गई है कि वह आत्म हत्या कर लेने की बात करने कर रही है. इसी तरह से योगी सरकार ने उन्नाव रेप मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने में जुटी थी. यह तो कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि जिसके हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई की गई. ऐसे में लगता है कि उन्नाव की घटना के बाद भी योगी सरकार ने सबक नहीं लिया है, जिसके चलते स्वामी चिन्मयानंद की न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही उनसे कोई पूछताछ.