उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस की वर्दी दागदार हो गई है, शामली जिले के गगेरू गांव में दो पुलिसकर्मियों ने बंदूक की नोंक पर 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया.
पुलिस उपाधीक्षक सी पी सिंह ने कहा कि कांस्टेबलों दीपक राठी और विकास चौधरी के खिलाफ गैंगरेप और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया गया है. इन लोगों ने मंगलवार को कथित रूप से पीड़िता के घर में घुसकर बंदूक की नोंक पर उसका रेप किया.
उन्होंने कहा कि दोनों कांस्टेबलों ने पीड़िता के घर से नकदी और जेवर भी लूट लिए और घटना का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
इसी बीच गांव वालों ने दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया. सिंह के अनुसार इन दोनों को पुलिस लाइन्स भेज दिया गया है.