scorecardresearch
 

Ranjit Bachchan Murder: दिल्ली चुनाव में योगी, पूर्व बीजेपी सांसद बोले- माननीय यहां व्यवस्था देखो

लखनऊ में विश्व हिंदू महासभा के नेता की हत्या के बाद बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि माननीयों को दिल्ली छोड़कर यूपी की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए.

Advertisement
X
Ranjit Bachchan Murder Case: शरद त्रिपाठी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल (फाइल फोटो-ट्विटर/@nerailwaygkp)
Ranjit Bachchan Murder Case: शरद त्रिपाठी ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल (फाइल फोटो-ट्विटर/@nerailwaygkp)

Advertisement

  • रंजीत बच्चन की हत्या के बाद उठा कानून-व्यवस्था पर सवाल
  • पूर्व बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने CM योगी को लिया आड़े हाथों

लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता रंजीत बच्चन की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि माननीयों को दिल्ली छोड़कर यूपी की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए. संभवतः पहली बार है जब पार्टी के अंदर से किसी शख्स ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

फेसबुक पर रविवार को पोस्ट लिखते हुए शरद त्रिपाठी ने कहा, 'कमलेश तिवारी के बाद आज जिस तरह हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई वो अति निंदनीय है. मेरी व्यक्तिगत सोच यही है कि कुछ चंद 'माननीयों' को दिल्ली में प्रचार करने के बजाय अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मंथन करना चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ेंः UP: लखनऊ की सड़कों पर फायरिंग, विश्व हिंदू महासभा के नेता की हत्या

शरद त्रिपाठी ने कहा, 'बीजेपी का एक सच्चा कार्यकर्ता होने के नाते आप सब यह प्रण लें कि सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखें, और अटल जी के मार्ग दर्शन पर चलें.'

बता दें कि सीएम योगी दिल्ली चुनाव प्रचार के लिए 4 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में हैं. जूताकांड से सुर्खियों में आने वाले शरद त्रिपाठी ने नाम न लेते हुए पहली बार उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में 2 फरवरी को कानून व्यवस्था पर उस समय सवाल खड़ा हो गया जब लखनऊ के हजरतगंज में विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या तब की गई जब वह टहलने गए थे.

ये भी पढ़ेंः रंजीत हत्याकांड: 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोपी में सस्पेंड

दरअसल, रंजीत बच्चन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली लगने के कारण रंजीत की मौत हो गई. रंजीत की CDRI के पास गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement

सिर पर मारी गोली

हमलावरों ने रंजीत के सिर पर गोलियां मारी. दिनदहाड़े घटी इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई है. इस हमले में रंजीत के भाई को भी गोली लगी है. रंजीत के भाई को हाथ में गोली लगी, जिसके कारण उनका भाई घायल हो गया है. घायल हालात में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement