बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर नहीं लगाया जाना चाहिए, इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है. शरद ने कहा कि इससे लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब शरद यादव ने केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, 'ये लोग तो प्यार-मोहब्बत के भी खिलाफ हैं इसलिए इन्होंने लव-जेहाद का मुद्दा उछाला था, जो उपचुनाव में उनके काम न आ सका.'
जदयू नेता ने कहा कि यह गौर करने वाली बात है कि लोकसभा चुनाव में 70 फीसदी वोट बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ पड़ा है. इस वोट को एकजुट करने की जरूरत है. बीजेपी का कुनबा दिन-प्रतिदिन छोटा होता जा रहा है, ये लोग सभी जगह अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं जो कि गलत है, गठबंधन ऐसे नहीं चलता.
शरद ने आगे कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार सिर्फ हवा-हवाई बातें ही कर रही है. एक भी काम अभी तक धरातल पर उतरा नहीं दिखाई देता, लेकिन उपलब्धियां ऐसे गिनाई जा रही हैं, जैसे पहले कोई काम ही नहीं हुआ. इनकी उपलब्धियां लोगों को समझ में आ रहा है.
उन्होंने कहा कि देश में पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. गांव और शहर के बीच का फर्क खत्म कर किसानों को समृद्धशाली बनाने की जरूरत है, मगर इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है. यह सरकार काला धन विदेशों से लाने की बातें तो कर रही है, पर 10 लाख करोड़ रुपये के एनपीए अकाउंट का क्या होगा जो गरीब जनता का पैसा है.