scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा बोले- वरुण गांधी यूपी में BJP के लिए हो सकते हैं सही विकल्प

'बिहारी बाबू' का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पिछले कुछ दिनों से वरुण गांधी से नाराज चल रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

Advertisement

पार्टी लाइन से अलग जाकर बयानबाजी करने के लिए मशहूर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर बवाल हो सकता है. उन्होंने वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश में पार्टी का चेहरा बनाने की वकालत की है. 'शॉटगन' ने कहा कि यूपी में वरुण पार्टी के लिए सही विकल्प हो सकते हैं, इसलिए जल्द से जल्द उनके नाम का ऐलान होना चाहिए.

वरुण से नाराज चल रही है बीजेपी
दिलचस्प बात है कि 'बिहारी बाबू' का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पिछले कुछ दिनों से वरुण गांधी से नाराज चल रहा है. वरुण को सुल्तानपुर से बाहर न जाने और राजनीतिक गतिविधियां अपने विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रखने की हिदायत दी गई है.

इलहाबाद में पार्टी की दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर फिलहाल चुप्पी की नीति ही अपनाई गई. जबकि वरुण गांधी के पिछले महीने इलाहाबाद जाने की वजह से कई नेताओं को इस बात का अंदेशा हुआ है कि वो खुद को सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

'शॉटगन' बोले- जल्द हो वरुण के नाम का ऐलान
समझा जा रहा कि वरुण की इसी लामबंदी को ध्यान में रखकर पार्टी ने उन्हें बिना अनुमति के सुल्तानपुर से बाहर दौरा न करने की हिदायत दी है . दूसरी ओर, शत्रुघ्न ने कहा, 'मेरे हिसाब से यूपी में बीजेपी का सबसे सही चेहरा वरुण गांधी हो सकते हैं. वो युवा हैं और सब उनको प्यार करते हैं. उन्हें मौका दिया जाना चाहिए और जल्द से जल्द उनके नाम का ऐलान होना चाहिए.'

शत्रुघ्न से नाराज है पार्टी
गौरतलब है कि बीजेपी शत्रुघ्न सिन्हा से भी कुछ खास खुश नहीं है. वह आए दिन पार्टी से इतर बयानबाजी कर शीर्ष नेतृत्व को मुश्कि‍ल में डालते रहते हैं. इलाहाबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से एक दिन पहले शनिवार को जगह-जगह लगाए गए पोस्टरों में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ शत्रुघ्न की तस्वीरें पहले ही पार्टी की नजरों में है.

बिहार की छवि बिगाड़ने की कोशिश
सियासी गतिविध‍ि से इतर 'आज तक' की ओर से बिहार टॉपर घोटाले के खुलासे पर शत्रुघ्न ने कहा कि यह बिहार की छवि को खराब करने की कोशिश है. उन्होंने कहा, 'बिहार की छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे काम दूसरे राज्यों में भी हो रहे हैं.'

Advertisement

पहलाज निहलानी का बचाव
फिल्म 'उड़ता पंजाब' और सेंसर बोर्ड के बीच चल रहे घमासान पर अभि‍नेता से नेता बने शत्रुघ्न ने बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अनुराग कश्यप एक संवेदनशील फिल्म निर्माता हैं. लेकिन पहलाज निहलानी नियमों और दिशा-निर्दशों का पालन कर रहे हैं. कहने का यह मतलब है कि अगर आपको संदेश पसंद नहीं आया तो मैसेंजर को शूट मत करो. अगर आप दिशा-निर्देशों से सहमत नहीं हैं तो सरकार से इन्हें बदलने के लिए कहें.'

Advertisement
Advertisement